योग सनातन धर्म की अप्रतिम भेंट,, सुरेश सिंह


बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एसोसिएशन द्वारा योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रातः एसोसिएशन के सदस्य व युवा युवतियों ने सामूहिक रूप से योग क्रियाओं में भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस के साथ एसोसिएशन के सदस्यों ने विभिन्न योग के आसन क्रियाओं को सामूहिक रूप से संपन्न किया। समस्त योगासन श्रीमती सुनीता सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने कहा कि गत 9 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय रूप से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की परंपरा प्रारंभ हुई। इसी क्रम में में 2023 वें वर्ष में योग दिवस का थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” रखा गया है! अर्थात धरती के सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है! उन्होंने आगे बताया कि योग एक ऐसी अप्रतिम सनातनी भेंट है, जो तनमन को निर्मल और स्वस्थ रखने की महानतम क्रिया विधि है! उन्होंने आगे कहा कि,और तो और इसके लिए कोई राशि भी खर्च नहीं नहीं पड़ती है! नित्य योग के आयाम प्राणायाम अपनाएं, और निरोगी व स्वस्थ काया पाएं।
इस अवसर पर वर्चुअल रूप से भी सदस्य जनों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया कार्यक्रम में अद्वित सिंह बैस, दीपाली सिंह, प्रभात गुप्ता ,अमृत पापुला,शेषलाल ,जया सिंह, ओम सिंह, नैंसी सिंह, इशानी, सान्या, संतोषी, वेद, मयंक, पक्षी, रित्विक, पीहू, प्रिया,संजय पांडे रायगढ़ जिला अध्यक्ष सहित बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।