

बिलासपुर / तिफरा सब्जी मंडी रोड स्थित यादव भवन में महिला एवं युवा यादव समाज बिलासपुर का होली मिलन एवं महिलाओं का सम्मान समारोह हुआ जिसमे बिलासपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से यादव समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए कार्यकर्म का शुभारंभ मुख्यातिथि श्रीमती विनीता रामशरण यादव प्रथम महिला बिलासपुर , श्रीमती प्रियंका यादव,पार्षद, विजय यादव पार्षद, अमित यादव संयुक्त महामंत्री कांग्रेस एवं यादव समाज के सभी लोगो ने भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित ,पूजा अर्चना पुष्प अर्पित कर किया! इसके बाद स्थानीय लोक कलाकार चंदन यादव जी व उनके टीम के द्वारा नांगड़ो के थाप में होली फाग गीतो के साथ धमाकेदार होली मिलन समारोह कार्यकर्म प्रारंभ हुआ सभी लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ,गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी !इस मौके पर मुख्य अतिथियों के द्वारा समाज के लोगो को होली मिलन का उद्देश्य बताते हुए सामाजिक एकता पर जोर दिया ! समाज के महासचि टीकाराम यादव ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे और एकता का संदेश देता है !उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया कार्यकर्म की अध्यक्षता कर रहे मनेंद्र यादव ने की तथा संचालन संदीप ,तेरस,भरत एवं नंदकिशोर,सरिता दीपा,अंकिता,सुनीता ने संयुक्त रूप से किया! इस दौरान संरक्षक गौरीशंकर यादव,तेरस यादव,सुनील यादव, भरत यादव,रामलाल यादव,अनिल यादव जलसो अध्यक्ष मनेंद्र यादव,महासचिव टीकाराम यादव,कोषाअध्यक्ष नंदकिशोर यादव ,दर्शन यादव ,उपाध्यक्ष सुखन्नदन यादव,संजू यादव,विधि सलाहकार श्रवण कुमार यादव,मीडिया प्रभारी अनिल यादव चिगराज, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज यादव ,धन्नू यादव ,रवि यादव,राजकुमार यादव,मंजीत यादव,महिला प्रकोष्ठ में संरक्षक श्रीमती मालती यादव,सुनीता,रेवती यादव,सरिता यादव, यादव,अध्यक्ष कुमारी दीपा यादव,उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती मनीषा कोषाअध्यक्ष श्रीमती अंकिता यादव,सचिव श्रीमती पूनम यादव,श्रीमती संगीता यादव, कु.रीना यादव,श्रीमती बद्रिका यादव,श्रीमती रोशनी यादव,श्रीमती गायत्री यादव,श्रीमती कावेरी यादव ,फूलबाई यादव,श्रीमती कविता यादव,श्रीमती लक्ष्मी यादव,आदि समाजजन ने उपस्थित रहे!



