बिलासपुर। प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लेकर जमकर होड़ है। जिले में निगम क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों में योजना का लाभ लेने महिलाओं की जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं ग्रामीण क्ष्ोत्रों में भी बने केंद्र में महिलाओं से फार्म जमा करवाया जा रहा है। अब आवेदनों का ऑनलाइन बहुत बड़ी चुनौती है। इस योजना का ऑनलाइन करने शिक्षको की ड्यूटी लगायी गई है।
जिसे लेकर देर शाम शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन कार्य करने वाले शिक्षकों की एक लिस्ट जारी किया है। आदेश जारी करते समय इस बात का भी ध्यान नही दिया गया कि परीक्षा के समय शिक्षकों से गैर शिक्षकीय काम लेना छात्रों के हितों के साथ खिलवाड़ है। वहीं आम चुनाव भी है। चुनाव कार्यक्रम में पहले से ही ज्यादातर शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। अब आवेदनों का ऑनलाइन बहुत बड़ी चुनौती है। जारी आदेश के अनुसार शिक्षक अब सुबह 9 से 4 इसके बाद शाम 4 बजे से रात 1० बजे तक महतारी वंदन के फार्म को आनलाइन करने के लिए ड्युटी पर रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश से शिक्षकों में रोष व्या’ है। इस आदेश को लेकर शिक्षकों का कहना है सामने परीक्षा है जिसके लिए अभी रिवीजन कराना जरुरी है। उस पर योजना से जुड़े काम देना शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि साल के शुरुआत से लेकर अंत तक हर शिक्षकों के ऊपर अन्य कार्यो का दबाव बना रहता है ऐसा कोई कार्य नही है जो शिक्षकों को नही दिया जाता। सुबह 9 से 4 और शाम 4 बजे से 1० बजे तक अगर योजना से जुड़े कार्यों को करना है तब स्कूल किस समय जाएं यह भी स्पष्ट हो । उन्होंने कहा इन सब कार्यो के बजाय उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देते तब अच्छा होता। बता दें कि कई शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्हें कम्प्युटर तक नहीं आता ऐसे में वे जिला शिक्षा अधिकारी से मिले आदेश् का पालन किस प्रकार कर पाएंगे यह तो शिक्षक ही जानें या शिक्षा अधिकारी ही बता पाएंगे।
बिलासपुर में महतारी वंदन योजना को लेकर ऑनलाइन का काम सुबह 9 बजे से रात 1० बजे तक दो पालियों में किया जा रहा है। कई महिला शिक्षको की ड्यूटी रात्रि की शिफ्ट में लगाई गई है, जो इस आदेश के बाद काफी परेशान है। दूसरी ओर निर्धारित 2० फरवरी तक इस कार्य को पूरा करने महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी भी देर रात तक इस कार्य में जुटे हैं।

