मलबा हटाने की विवाद पर हत्या करने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बिलासपुर / बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने मलबा हटाने की विवाद को लेकर हुईं हत्या के मामले में पांच आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.. सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ बीती रात करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था ।कि खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है ।जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहे थे.. जहां पर पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के द्वारा मेन रोड में गिट्टी, रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया गया.. इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों के द्वारा पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट किया गया ।मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा, बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर प्राण घातक हमला किया गया। जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई है एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपी तिलकेश, रुपेश सूत्रे, शिव शुत्रे, साहिल शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है..