रायपुर / ज्ञात है कि कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव कोयला घोटाले के मुख्य किरदार है। उन पर ईडी की जांच चल रही है। कोयला घोटाले में संलिप्त देवेन्द्र यादव पर कभी भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसकी वजह से भिलाई विधानसभा में समय से पूर्व उपचुनाव के बादल मंडरा रहे हैं। भाजपा ने बिलासपुर की प्रबुद्ध जनता से आह्वान किया है कि आप सावधानी से वोट करें, कही बिना सोचे समझे किया गया वोट बिलासपुर में उपचुनाव न करा दें।

