
बिलासपुर।भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा पक्षी मित्र अभियान चलाया गया।यह अभियान शांता फाउंडेशन द्वारा चलाया गया साथ ही लोगो को जागरूक भी किया।इस अभियान का उद्देश्य बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा के साथ उनके दाने-पानी की व्यवस्था के लिए चलाया जा रहा है। जिसके तहत शांता फाउंडेशन के द्वारा जगह-जगह सकोरा (पानी का पात्र)लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की गई।।फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने समाज के जरूरत मंद लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी कार्य करने की जानकारी दी साथ ही अब गौ माताओं के साथ साथ अन्य पशुओँ के लिए पानी के पात्र जगह जगह रख कर कर्तव्य निर्वहन करने की बात कही।

