*बिलासपुर जिले के शिवम मिश्रा का हुआ नीति आयोग में चयन*
बिलासपुर जिले के निवासी शिवम मिश्रा का चयन नीति आयोग में हुआ है। वर्तमान में शिवम यंग प्रोफेशनल के पद पर भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय में पदस्थ है। इनकी स्नातक व स्नाकोत्तर की पढ़ाई गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरी हुई है।
नीति आयोग, जिसे भारत का थिंकिंग टैंक कहा जाता है, इसमें “आकांक्षी जिला व ब्लॉक कार्यक्रम” के अंतर्गत शिवम कार्य करेंगे, जिसका उद्देश्य उन जिलों व ब्लाकों के प्रदर्शन में सुधार करना है जो विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़ रहे हैं। भारत सरकार के स्तर पर कार्यक्रम का संचालन नीति आयोग द्वारा किया जाता है। माननीय प्रधान मंत्री ने 7 जनवरी, 2023 को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) लॉन्च किया था ।
इस कार्यक्रम में “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” दृष्टिकोण के साथ सरकार अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सभी के लिये समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
पूर्व में भी शिवम ने गांधी फेलो रहते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत दो वर्ष छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नीति आयोग के विभिन्न सूचकांको की प्रगति के लिए कार्य किया है,जिनमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण शामिल है।
शिवम ने अपनी कामयाबी में अपने माता-पिता के साथ अपने गुरु, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व नमो भारत के ब्रांड एम्बेसडर नितेश कुमार साहू का भी महत्वपूर्ण योगदान बताया।


