बाल मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजनो का लगा स्टाल

बिलासपुर। शासकीय हाई, मिडिल और प्राथमिक विद्यालय लिंगियाडीह के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी बाल मेला का भव्य आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के बच्चे छत्तीसगढ़िया वेशभूषा पहनकर विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाकर खूब आनंद लिये। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि बच्चे छत्तीसगढ़ में पहने जाने वाली सूती की साड़ी पहनकर उसमें चांदी के आभूषण को पहनकर आये थे जिससे मेला का सौंदर्य अलग रूप से नजर आ रहा था।वहीं बच्चे छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला,फरा,,दुधफरा,चौंसेला,अरसा, गुलगुल भजिया,भेल,गुपचुप, चाट,इडली,चना चटपटी, आदि का स्टाल लगाए थे जिसका स्कूल के बच्चे,शिक्षक और पालक गण खूब आनंद लिए और चटकारे लेकर खाए । मेले में बच्चो ने ईकोफ्रेंडली दोने और पत्तल जो की बच्चो के द्वारा, परसा की पत्ती से बनाए गए थे , का उपयोग किया । वहीं मनोरंजन के लिए बीएड प्रशिक्षार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक गेम्स भी रखे गए थे जिससे बच्चे खूब आनंदित हो रहे थे।हाई स्कूल के बच्चों ने स्केरी हाउस बनाकर बच्चों को रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी एल एस महाविद्यालय के बीएड प्रभारी श्रीमती रसिका लोणकर ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया । पूरे आयोजन में संस्था की प्राचार्य श्रीमती मंजू सिंह,पी के चौधरी ,व्याख्याता एच के मिंज,प्रतिभा श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठक श्रीपाल सिंह शिक्षिका आशा सिंह, नीलिमा पाठक, लक्ष्मी यादव, पूर्णिमा शर्मा, कल्पना केशरवानी, योगेंद्र शुक्ला, स्वर्णलता सोनकर, प्रीति साहू प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठिका श्रीमती वीणा शर्मा शिक्षिका आशारानी राठौर, दुर्गावती यादव, शिमला सिंह, श्वेता द्विवेदी, बबीता घोरे, पूनम कश्यप, वेदवती कश्यप, मंजू चतुर्वेदी, शाहीन खान,पूजा साहू,पार्वती तिवारी,वंदना राय उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।