बसपा के जन जागृति अभियान के तहत पेंडरवा में लगाया चौपाल

बिल्हा – बहुजन समाज पार्टी विधान सभा इकाई बिल्हा के द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो जन जागृति अभियान के तहत् आज दिनांक 27/07/2023 को आदिवासी बाहुल्य गांव पेंडरवा में चौपाल लगाया गया जिसके मुख्य वक्ता हेमचन्द मिरी जी रहे साथ में डी डी लहरे जी, महेंद्र जांगड़े जी, टी आर निर्मलकर जी, बी. एल. ध्रुव जी, कमल patre जी, शिव गेंदले जी, रामनिवास घृतलहरे जी, फंदी नवरंग जी वेदप्रसाद जी बैशाखू जी, एवम ग्रामीण योगेश कुमार मरावी, प्रकाश कुमार ध्रुव, लोकनाथ ध्रुव, पुसाऊ यादव, प्रमोद ध्रुव, सुरजकुमार जगत, रमेश कुमार जगत एवम महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा को पूरी तरह से लागू करने बिल्हा विधान सभा तैयार है।