
बिलासपुर। गुरुवार रात कोनी स्थित ढाबा में घुसकर कुछ बदमाशों ने ढाबा संचालक से मारपीट कर दी। युवकों ने संचालक को पकडकर लात-घूंसे और लाठी से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में चोंट लगी है। घटना का विडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है कोनी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ग्राम मोहतराई में रहने वाले सत्यप्रकाश शुक्ला कोनी में बॉबी ढाबा का संचालन करता है। गुरुवार की रात करीब 1०.15 बजे वह अपने ढाबा में बैठा हुआ था। तभी राजा खान कबाड़ी के यहां काम करने वाले दो लड़के अपने साथियों के साथ वहां पहंुचा और उससे विवाद करते हुए गाली गलौच करने लगा। प्रार्थी ने जब गाली देने से मना किया तो गुस्से में आकर सभी युवकों ने उसे पकड़कर मारना पीटना शुरु कर दिया।
रिपोर्ट नही लिखाने की दी धमकी
आरोपियों ने सत्यप्रकाश को हाथ मुक्के पहने हुए कड़ा और वहां रख्ो प्लास्टिक की कुर्सी से मारपीट की। इस मारपीट से पीड़ित को पेट पीठ हाथ व सिर में चोंट लगी । बीच बचाव करने आए ढाबा कर्मचारियों के साथ भी उन्होंने हाथापाई किया। इसके बाद पीड़ित के सिर से खून निकलता देख उसे उसे रिपोर्ट नही लिखवाने की धमकी देते हुए ढाबा से बाहर निकल गए।
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
इस घटना के बाद घायल सत्यप्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि मारपीट का पूरा विडियो ढाबा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसे पुलिस को दिया गया । पुलिस के अनुसार सत्यप्रकाश से उन लड़कों की पुरानी रंजिश थी । हमलावर 7 थे, उनमें से एक लड़के को पीड़ित पहचानता भी है। वहीं बांकी की पहचान की जा रही है। मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

