प्रबल प्रताप जूदेव के निवेदन पर कोटा वासियों को मिली सौगात,,,बंद हुई यात्री रेलगाड़ियां फिर से शुरू… जूदेव ने रेल मंत्री का जताया आभार…

बिलासपुर/कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किए गए निवेदन पर सम्मानित क्षेत्रवासियों के प्रमुख मुद्दे का केंद्र सरकार ने कोटा विधानसभा से गुजरने वाली बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस और नर्मदा एक्सप्रेस का कटनी-बिलासपुर रेल लाइन के प्रमुख स्टेशन खोंगसरा पर ठहराव होगा। इतना ही नहीं बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल ट्रेन का परिचालन भी फिर से शुरू किया जा रहा हैं। इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 07 स्टेशनों – सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी एवं सारबहरा में गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर- रीवां -बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा 11 नवंबर 2023 से मिलेगी।

11 नवंबर 2023 से सल्कारोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी एवं सारबहरा स्टेशनों में गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस के ठहराव के पश्चात बिलासपुर से कटनी स्टेशनों तक कई स्टेशनों में इन गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं।