बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के धौराभाठा गांव में गौवंश के मांस को काटकर खाने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रार्थी मनोज निषाद की शिकायत पर हिर्री पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विदेशी मेहर निवासी धौराभाठा को गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी अनुज कुमार एवं सीएसपी डेरहाराम टंडन के निर्देशन पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी के कब्जे से गौवंश का मांस बरामद किया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5 एवं 10 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
