पुरोहित पंडितो का स्मृति ने किया सम्मान,,,,धार्मिक स्थल में व्यस्थित वस्त्र पहन आने लोगो से अपील की,,

बिलासपुर / आज हिन्दु जागरण मंच के द्वारा स्मृति वैष्णव जैन के नेतृत्व में तिलक नगर राम मंदिर में पंडित जी व पुरोहितों का फूलों की माला पहना कर श्री फल, भगवा गमछा, मिठाई व द्रव्य दक्षिणा देकर सम्मान कार्यक्रम किया गया.. सम्मान समारोह के माध्यम से स्मृति जी के द्वारा सभी उपस्थित पंडितों व संगठन के लोगों को अयोध्या राम मंदिर की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। साथ ही उन्होने विनम्र निवेदन किया की मंदिरों में आने वाले भक्तजनों को महिलाओं पुरुषों बच्चों सभी को धार्मिक स्थल में व्यवस्थित वस्त्र धारण करके आने के लिए कहें. मंदिर के आस-पास निवासरत लोगों को आरती भजन कीर्तन में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखने की बात कही. आज इस पवित्र धार्मिक आयोजन में स्मृति वैष्णव जैन के साथ जिला संयोजक शैलेन्द्र सिंह बीसेन जी, सह संयोजक यतींद्रनाथ मिश्रा जी, महेन्द्र सोनी जी, मीडिया प्रभारी पवन गोयल जी, पार्थों मुखर्जी, अजय कश्यप जी, सीमा यादव जी, अनिता दुबे जी, नीरू जैन जी, सीमा जैन जी, मनोरमा जी, आस्था जैन उपस्थित रहे.