बिलासपुर। राज्य लोक सेवा आयोग ने पीएससी 2०23 के 242 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली। इस परीक्षा के लिए जिले में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह दस से बारह बजे तक सामान्य अध्ययन की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली में तीन से पांच सीसेट परीक्षा ली गई। चयन पहले पेपर के आधार पर ही होगा। प्रथम पाली में हुई परीक्षा के बाद जब परीक्षार्थी बाहर निकले तब उनके चेहरे खिले हुए थे। परीक्षार्थियों ने परीक्षा हाल से निकल कर बातचीत में परीक्षार्थियों ने परीक्षा के प्रश्न सरल होना बताया। सरल प्रश्नों के चलते कट ऑफ मार्क्स ज्यादा हाई जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

अफसर बनने का सपना मन में संजोए युवाओं ने रविवार को दो पाली में पीएससी की परीक्षा दी। पहली पाली में जनरल स्टडी की परीक्षा व दूसरी पाली में एप्टीट्यूड परीक्षा ली गई। इस बार सरल सवाल पूछे गए। करेंट इवेंट और आर्थिक सर्वेक्षण से बहुत ही कम सवाल पूछे गए। परीक्षार्थियों ने बताया हाल ही में प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमने परीक्षा की तैयारी की थी। पर चुनाव से संबंधित प्रश्न नहीं आया। जनरल नालेज में भी बेसिक प्रश्न पूछे गए। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि कट ऑफ हाई जाएगा। छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को महत्व देने 1०० में से 5० प्रश्न छत्तीसगढ़ से संबंधित पूछे गए थे।
ये प्रश्न पूछे गए,,,
प्रदेश का पहला उपमुख्यमंत्री कौन है?कांग्रेस पार्टी की स्थापना कब हुई और उसका पहला अध्यक्ष कौन था ? संविधान कब लागू हुआ। गांधी जी द्बारा चलाया असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ? हल्बी भाषा का प्रथम साहित्यकार कौन था? छत्तीसगढ़ में किस वृक्ष से लाख प्राप्त नहीं होता? सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स आफ इण्डिया का सेंटर छत्तीसगढ़ के किस जिले में है? प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के बारे में प्रश्न पूछा गया है। रतनपुर के मराठा शासक अपने प्रशासनिक दस्तावेजों में किस भाषा का प्रयोग करते थे? कौन सी अक्षांश रेखा छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती है? रोहिणी नैय्यर पुरुस्कार 2०23 से किसे सम्मानित किया गया है। कलचुरिकालीन रतनपुर से शासित होने वाले गढ़ों के नाम क्या क्या हैं? छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे? कप्पल पंडूम किस जनजाति की स्त्रियां मनाती थी? छत्तीसगढ़ में रोका छेका अधिनियम 2०23 की शुरुआत कब की गई? छत्तीसगढ़ में लिगानुपात में किस जिले में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है?
इन सवालों ने उलझाया
इसी तरह हकलाने वाला को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं के दिए ऑप्सन हेकरहा, हेढ़ुआ, हरहा ने छात्रों को उलझा दिया। छत्तीसगढ़ के वंश आधारित और सुमेलित करने वाले प्रश्नों ने भी छात्रों को सोंचने पर मजबूर किया। तार्किक प्रश्नों ने उनकी बुद्धिमता पर सवाल खड़े किए। छात्रों ने बताया कि इस बार के पेपर में पंचायती राज पर अनुच्छेद नही बल्कि धारा से संबंधित सवाल था जिस पर अंदाजा टिक लगाना अभ्यर्थियों ने जरुरी नहीं समझा। हां यह कृषि के विद्यार्थियों के लिए बेहद अच्छा प्रश्न था।
इससे पहले पीएससी की परीक्षा दे चुके छात्रों के अनुसार पिछले कई वर्षो से पेपर बहुत ही उट पटांग आते थे लेकिन इस बार देखा जाए तो अच्छे से पेपर को छांटा गया है । पेपर देने के बाद छात्रों को अच्छा महसूस हुआ। इस सााल के परीक्षा को उन्होंने ईजी टू मोडरेट की श्रेणी में माना है।

