पावस ऋतु पर काव्य गोष्ठी संपन्न बिलासपुर साहित्य समिति का आयोजन


बिलासपुर।बिलासपुर साहित्य समिति की 238 वीं गोष्ठी समिति के अध्यक्ष बल्लू दुबे के निवास गोंडपारा स्थित गंगा विष्णु भवन में “पावस ऋतु” पर आधारित गोष्ठी सम्पन्न हुई, गोष्ठी में अध्यक्षता वरिष्ठ गीत कवि विजय तिवारी जी तथा मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त राजस्व आयुक्त अमृत लाल पाठक तथा संचालन हरबंश शुक्ल ने किया गोष्ठी में अपनी सरस रचनाओं का पाठ क्रमशः एनटीपीसी से सेवानिवृत्त श्री राकेश खरे, बसंत पांडेय ऋतुराज, एन के शुक्ल, बल्लू दुबेजी, शैलेन्द्र गुप्ता, विनय पाठक, विजयी तिवारी, अमृतलाल पाठक, और हरबंश शुक्ल ने किया ,
उल्लेखनीय है कि यह समिति विगत दो दशकों से भी अधिक समय से निरंतर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित करते आ रही है जो कि नगर के लिए गौरवान्वित होने वाला विषय है,