पड़ोसी के घर से एलईडी टीवी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

बिलासपुर।मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.08.2023 के रात्रि 9.00 बजें खाना खाकर सो गये थें, कि रात्रि करीबन 01.00 बजें लघुशंका के लिये उठी, तो बाहर से दरवाजा बंद था फिर अपने लड़का गोल्डन को उठाया तो लडके ने किराये दार को फोन कर दरवाजा खोलने बोला। उसी समय प्रार्थीयां कमरा के खिड़की के दरवाजा को खोलकर देखा तो पडोसी चंदन दास घर के आंगन एवं परछी में सामानों को ढूंढ रहा था, और हाथ में पुरानी इस्तेमाली एलईडी टीवी कीमती 6000 रूपये को रखा हुआ था, जिसे सामने दरवाजा को खोलकर गली कि ओर चोरी कर भाग गया। प्रार्थियाकि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी चंदन दास मानिकपुरी के घर ग्राम सोंठी जाकर घेरा बंदी कर पकड कर एलईडी टीवी के संबंध में पुछताछ किया गया जो चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया।