पंजाबी समाज में जनसंपर्क कर अमर को जिताने की अपील की

बिलासपुर।बिलासपुर से प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में श्री गुरु नानक चौक से सघन जन संपर्क की शुरुआत की गई ,जनसंपर्क का* *विस्तार करते हुए आज गांधी चौक ,आदर्श कॉलोनी , पुराना हाई कोर्ट रोड में जनसंपर्क किया गया।*
पंजाबी समाज का प्रबुद्ध जनो का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जन संपर्क घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की गई !
जनसंपर्क के दौरान पंजाबी समाज के परिवारजनों मे उत्साह एवं विश्वास नजर आया।
आम जनों में भी भाजपा शासन लाने के लिए पूरा विश्वास जताया गया ।जनसंपर्क अभियान में विशेष रूप से कमल छाबड़ा, अमरजीत सिंह दुआ, गुरमीत सिंह अरोरा,विकास सलूजा,नितिन छाबड़ा संजय सलूजा, जसपाल आजमानी,जसबीर गाँधी राजेंद्र सिंह मथारू,सुशील छाबड़ा ,अमनदीप सिंह एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।