
बिलासपुर। पशुधन विकास विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से 5 मार्च को नगोई (बैमा) में जिला स्तरीय पशु पक्षी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर भी लगाई जाएगी । य पशु प्रजनन प्रक्षेत्र मैदान में सुबह 11 बजे से मेला सह प्रदर्शनी शुरू होगी। विधायक सुशांत शुक्ला मेले का शुभारंभ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान और विशिष्ट अतिथि कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष राजमहंत राजेश्वर भार्गव होंगे

संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. जीएसएस तंवर ने बताया कि जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी सह मेला में विभिन्न वर्गो के पशुओं को अलग-अलग समूहों में बांटकर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक समूह मे प्रतिस्पर्धा के आधार पर पशुओं के गुणवत्ता के अनुसार प्रथम, द्बितीय, तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्
ा्रदर्शनी के विभिन्न समूह इस तरह होंगे –
प्रथम समूह-कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न संकर बछिया, द्बितीय समूह-दुधारू गाय, तृतीय समूह-कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न स्वस्थ्य बछड़ा, चतुर्थ समूह-स्वस्थ्य बैल जोड़ी, पंचम समूह-उन्नत नस्ल की दुधारू भैंस, छठवां समूह-सांड़ प्रदर्शन, सप्तम समूह-पक्षी वर्ग (मुर्गी, बतख, जापानी बटेर), अष्टम समूह-बकरा, बकरी और नवम समूह-सूकर प्रदर्शनी का रखा गया है।

