बिलासपुर / प्रदेश भर में इस बार “एक पेड़ मां के नाम” पर वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें जन प्रतिनिधियों और वन विभाग द्वारा पौधे रोपे जा रहे हैं और उनके सरंक्षण का संकल्प लिया जा रहा है।सोमवार को रायगढ़ जिले धरमजगढ वनमण्डल के छाल परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुडेकेला के हायर सेकेंडरी स्कूल में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत,एसडीओ बाल गोविंद साहू, छाल परिक्षेत्र के अधिकारी (रेंजर)एम.एस.मर्सकोले,डिप्टी रेंजर,वनपाल,वनरक्षक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं नागरिकगण मौजूद रहे। अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की मनोरम प्रस्तुति दी। जिसके बाद रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया एवं धरमजगढ़ विधायक लालजीत राठिया द्वारा प्रकृति से सामंजस्य स्थापित करने हेतु वनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने सभी से पौधा रोपण एवं उनका सरंक्षण करने की अपील की। आयोजन के दौरान स्कूल परिसर में सभी अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया, साथ ही शाला प्रबंधन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीएफओ ने “एक पेड़ मां के नाम” वन महोत्सव में शामिल अतिथियों सहित सभी जनों का आभार व्यक्त किया।

