बिलासपुर।विश्व हिंदू परिषद की युवा शक्ति दुर्गा वाहिनी की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिलासपुर जिले में मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी जिला समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शस्त्र व कन्या भोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 500 कन्याओं को कन्या भोजन करा कर उपहार दिया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई तत्पश्चात्त शस्त्र पूजन व विजय मंत्र, ओंकार महामंत्र का पाठ किया गया इसके बाद सभी ने भक्तिमय होकर भजन का आनंद लिया, इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिले में आवासीय प्रांत विभाग जिला प्रखंड, खंड,ग्राम,समिति के सभी दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के दायित्व वान कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री विभूति भूषण जी सपरिवार विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के सूत्रधार विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, उपाध्यक्ष साधना खंडेलवाल, विभाग मंत्री राजीव शर्मा, अंकुश सिंह, जिला मंत्री दीपक सिंह,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका प्रीति दुबे, मातृ शक्ति जिला संयोजिका चुन्नी मौर्य, आकाश यादव,रुपेश शुक्ला कमलनी गुप्ता ,सरला शर्मा ,भारती यादव अंकुश ठाकुर ,रौनक,आकाश यादव, बबीता ताम्रकार राजीव अग्रवाल
लता गुप्ता,अभिषेक गुप्ता, संदीप सिंगर,दीपक सोनी पूजा, दिव्या,स्नेहा,पायल,इशा राम तुलसी,तमन्ना,जमुना,प्रिया रानी, प्रीति श्रीवास, चांदनी,विजय कुमार साहू,विश्व हिंदु परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री बुक डिपो के संचालक पीयूष अग्रवाल एवं नरेंद्र अग्रवाल परिवार का विशेष रूप से योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य वेद प्रकाश जी जो की गुजरात रोजड़ से आए हुए थे, उन्होंने नारी तू अबला नहीं सबला है, इस भाव को उद्धारित करके नारी को दुर्गा का रूप बताया । संजीव गुप्ता, सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ने भजन मंडली के द्वारा कार्यक्रम में भजनों के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया ।



