डी.एफ.ओ. मैडम एक्शन में

जंगल में अवैध कोयला उत्खनन बड़ी कार्यवाही और अब अवैध आरा मशीन और बहुमूल्य इमारती लकड़ी चिरान जब्त

कटघोरा-कोरबा/मुखबिर की सूचना पर वन मंडल अधिकारी कटघोरा के निर्देशन एवं उप वन मंडल अधिकारी पाली के द्वारा जारी सर्च वारंट क्रमांक 07/ दिनांक 13/6/2023 के आधार पर ग्राम खमहरिया जाकर आज दिनांक 14/6/ 2023 को अभियुक्त गण सौखी लाल सतनामी एवं प्रमोद सतनामी शौकीन खमरिया के घर बाड़ी में घूम घूम कर तलाशी लेने पर एक नग रगदा मशीन एवं 1नग खराद मशीन अवैध रूप से संचालन करना पाया गया हैं ।मौके पर पास में साल एवं अन्य मिश्रित प्रजाति के लकड़ियों को 129 नग चिरान बनकर अवैध रूप से संग्रहण का रखा गया हैं ।अभियुक्त गण सौखीलाल एवं प्रमोद सतनामी द्वारा अपने घर बाड़ी में अवैध आरा /गड्ढाआरा मशीन संचालित कर इन लकड़ियों को चिरान कर कास्ट बनाकर अवैध रूप के संग्रहण पर रखे जाने संबंधी वैधानिक दस्तावेज नहीं रखा गया था और ना ही इन लकड़ी को चिरान करने अथवा लकड़ी प्राप्ति एवं निर्वर्तन का पंजी संधारित किया गया हैं। अभियुक्त गण द्वारा बिना वैधानिक अनुमति के अवैध रूप से आरा गड्ढा/ आरा मशीन स्थापित कर संचालित करने आरा गड्ढा/ आरा मशीन में कास्ट के स्टाक के लेखाओं का संधारण कर नहीं रखे जाने पर क्रमश छत्तीसगढ़ कास्ट चिराग अधिनियम 1964 की धारा 4,9 12 एवं 13 तथा छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम 1969 का उल्लंघन करने पर धारा 11,16 एवं 17 के तहत अभियुक्त गणों के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पी ओ आर क्रमांक 12650 /05 दिनांक 14 /6/2023 दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया हैं।