
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के सिद्द बाबा मंदिर से अतिक्रमण हटाने के बाद अब लकड़ी तस्करों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, कई दिनों से अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी की सूचना मिल रही थी, आज सुबह ही डीएफ़ओ मनीष कश्यप को उजियारपुर के कुछ घरों में बड़ी मात्रा में लकड़ी होने की सूचना मिली, तत्काल इसके लिए बिहारपुर और मनेंद्रगढ़ रेंज के स्टाफ की जॉइंट टीम बनायी गई और संबंधित घरों में छापामार कार्यवाही हुई, जिसमें बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद हुई है, जप्त सागौन 2 घनमीटर है.. सभी लकड़ी फर्नीचर मार्ट में उपयोग के लिए थी, ग्राम पंचायत उजियारपुर के फर्नीचर कांट्रेक्टर के घर पर छापा मारी कर कार्यवाही की गई है ।इस पूरे मामले में तीन चार घर में कार्यवाही हुई जिसमे कई इमारती लकड़ी समेत सागौन के बल्ली भी बड़ी संख्या में मिली है और आरा भी मिला है। आगे की कार्यवाही जारी है और जल्द ही आरोपियों को सलाख़ों के पीछे भेजा जाएगा और कई फर्नीचर मार्ट भी सील किया जाएगा। एक बड़ा रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है, काग़ज़ी कार्यवाही और जाँच के बाद और भी आरोपियों की पहचान होंगी..




