ट्रेनें बंद और त्योहारी सीजन,, जनशताब्दी और कोरबा रायपुर में पैर रखने की जगह नहीं

महिलाएं बच्चे बुजुर्ग परेशान

बिलासपुर। एक त्योहारी सीजन उपर से आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनों को बंद कर दिया जाना। यात्री सुविधाओं के मामले में यह दोनों बातें करेला नीम चढ़ा साबित हो रही हैं।
इसका उदाहरण रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी और कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में इन दोनों देखने को मिल रहा है। जोनल मुख्यालय स्टेशन पर इन दोनों दोनों ट्रेनों के आगमन का समय काफी मिलता जुलता है लेकिन एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन में भी भीड़ के चलते लोगों को बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही है। भीड़ की मारामारी का आलम कुछ ऐसा है कि इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग तुरंत पूरी हो जा रही है। ऑनलाइन रिजर्वेशन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके चलते महिलाओं बच्चों और खासकर बुजुर्गों को गोंदिया और रायपुर की ओर यात्रा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।