
बिलासपुर / मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति बिलासपुर और क्राय चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से पल्स पोलियो दिवस के तहत नई उमंग किशोरी क्लब के द्वारा इमली भट्ट क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों के पेरेंट्स को समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया और ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पोलियो ड्राप पी सके। क्योंकि आने वाले समय में बीमारियों से बीमारियों के खतरों से बचाया जा सके। उन्होंने रैली के माध्यम से एवं बच्चों को स्वयं पोलियो ड्राप पिलाकर लोगों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम मितवा प्रोजेक्ट होल्डर संतोषी वर्मा जी के नेतृत्व में किया गया है और इसमें उपस्थित कार्यकर्ता स्वाति गुप्ता और नई उमंग किशोरी क्लब की समस्त किशोरी बालिकाएं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 76 की सहायिका गोदावरी साहू मितानिन इंदु यादव और समस्त लोग उपस्थित हुए।


