जयराम नगर समपार मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी


बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत किमी 703/ 29 – 704/01 जयराम नगर यार्ड पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 360 जयरामनगर फाटक को 18 मई रात 10: से 19 मई सुबह 8:00 बजे तक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है ।उक्त समपर पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था परसदा समपार से उपलब्ध है।