
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज के प्रांतीय बैठक का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा.।उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिले एवं ब्लॉक से स्वजातीय बंधु उपस्थित होने की सहमति प्रदान किए हैं
बैठक में उपस्थित होने के लिए 13.12.2023 तक पंजीयन करना था ,जिसमें स्वजातीय बंधुओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
उक्त बैठक में समाज की समस्याओं और सुदृढ़ीकरण पर विचार किया जाएगा एवं आगे के लिए रणनीति बनाया जाएगा
उक्त कार्यक्रम के लिए रविंद्र सोनी रतनपुर एवं संपूर्ण रतनपुर स्वर्णकार समा कृष्ण कुमार सोनी अध्यक्ष लोरमी स्वर्णकार समाज,रूपचंद सोनी लोरमी,शांति कुमार सोनी (महंत) चाम्पा, परमेश्वर स्वर्णकार चाम्पा अमरनाथ सोनी चाम्पा , नरेश चंद्र स्वर्णकार अध्यक्ष स्वर्णकार समाज रायगढ़, मुरली मनोहर स्वर्णकार सारंगढ़ ,मनोज सोनी अध्यक्ष कोरबा स्वर्णकार समाज लाला सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज सक्ती,श्री महेश सोनी रायपुर, धर्मेंद्र सोनी रायपुर,नीलेश सोनी धमतरी,दीपिका सोनी रायपुर, अजय सोनी (अधिवक्ता)बिलासपुर, जयंती सोनी बिलासपुर, निशा यज्ञेश सोनी स्वर्णकार महिला विंग बिलासपुर, मंजूलता सोनी खैरागढ़, योगेश्वर सोनी जगदलपुर, पवन सोनी बिलासपुर सूर्यकांत पोद्दार बिलासपुर,जयदेव सोनी अध्यक्ष चाम्पा स्वर्णकार समाज , रामेश्वर सोनी सचिव चाम्पा से सहयोग प्राप्त हो रहा है




