छत्तीसगढ़ में लड़कियों ने युवक का गला दबाकर पीटा, VIDEO:मेले में 5-6 युवतियों ने कॉलर पकड़कर दी गालियां, कहा- वीडियो वायरल किया था

छत्तीसगढ़ के कोरबा में युवतियों ने गला दबाकर एक युवक की कनकी मेले में पिटाई कर दी। युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए हैं। एक युवती पीट रही है, वहीं दूसरी युवती कॉलर पकड़कर खींच रही है। 5-6 लड़कियां कॉलर पकड़कर पीट रही हैं और गालियां दे रही हैं। पूरा मामला शहर के घंटाघर स्थित चौपाटी का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालको इलाके की रहने वाली लड़कियां कुछ दिन पहले आपस में लड़ाई कर रही थी, जिसका इस युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इससे युवतियां गुस्से में थी।

कॉल करने पर उठा नहीं रहा था युवक

बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद लड़कियां युवक को ढूंढ रही थी। युवक को कॉल करने पर फोन भी नहीं उठा रहा था। इसी बीच अचानक उनकी मुलाकात घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में आयोजित मेले में हो गई।

युवतियों ने लात-घूसे और थप्पड़ से पीटा

इस दौरान युवतियों ने युवक से वीडियो वायरल क्यों किया और फोन क्यों नहीं उठा रहा था कहकर लात-घूसे और थप्पड़ से पीटना शुरू कर दिया। नजारे को देखने लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वीडियो में एक युवक कह रहा है कि लड़के को पीटने से बचाइये। पुलिस को बुला लीजिए, लेकिन लड़कियां पीटते जा रही हैं।

युवतियों का वीडियो बनाया था, इसलिए पीटा

मेले में मौजूद लोगों ने युवतियों से पूछा कि क्यों पीट रहे हैं तो उन्होंने बताया कि युवक फेमस होने के लिए युवतियों का वीडियो बनाया था, इसलिए पीटा है। मेले में यह ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद लड़के को युवतियों से छुड़ाया गया।

पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कर रही कार्रवाई

कोरबा CSP भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेकर दोनों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं साथ ही युवक की शिकायत पर युवतियों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।