“छत्तीसगढ़ में किसानों की आवाज: भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, मांगों पर त्वरित कार्यवाही की अपील”

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने आज कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। इस ज्ञापन में किसानों के लिए धान खरीदी के चौथे किस्त के भुगतान, गौवंश के उचित प्रबंधन, खरीफ फसल के लिए खाद और उन्नत बीज के अग्रीम भंडारण, रवि फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी, जिले की विभिन्न नहरों में सड़क मार्ग के निर्माण, और सेवा सहकारी समितियों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता जैसी मांगें शामिल हैं।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजू सिंह, बेलतरा तहसील संयोजक गोपी पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य पहारु राम, जिला कोषाध्यक्ष माधव सिंह, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

भारतीय किसान संघ ने अनुरोध किया है कि उनकी मांगों और सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके।