गजराज की फोटो ने जीता दिल.. बिलासपुर के सत्य प्रकाश ने इस तरह जीता राज्य स्तरीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता..

रायपुर/वन्यजीवन पर आधारित 2024 कैलेंडर के लिए छतीसगढ़ वन विभाग के कांकेर वन मंडल के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता दो केटेगरी में आयोजित की गई। जिसमें एक केटेगरी वाइल्डलाइफ और दूसरी केटेगरी माइक्रो फोटोग्राफी को प्रतियोगिता में शामिल किया गया।जिसमें 12 जनवरी फोटो भेजने की अंतिम तिथि थी।राज्य से अनेक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने।वन्यजीवों की फोटो केटेगरी में राज्य के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोजर्नलिस्ट सत्यप्रकाश पांडेय को पहला स्थान मिला।उन्हें कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के क्षेत्र में खींची गई एक हाथी की तस्वीर पर पहला स्थान मिला है।इस केटेगरी में दूसरा स्थान बिलासपुर के ही डॉक्टर रविकांत दास को मिला,डॉक्टर रविकांत सिम्स बिलासपुर में पदस्थ हैं। वहीं दूसरी केटेगरी माइक्रो फोटो ग्राफी में पहला स्थान हैप्पी सिंह को मिला है और दूसरा स्थान महिंद्रा सिंह ठाकुर को मिला है।

आपको बता दें कि बिलासपुर में निवासरत राज्य के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सत्य प्रकाश पाण्डेय को इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय श्री मिल चुकी हैं। इतना ही नहीं देश के अलग- अलग प्रांतों में भी वे अपनी वाइल्डलाइफ की जीवंत तस्वीरों के माध्यम से विजेता रहे और सम्मान पा चुके हैं। सत्यप्रकाश पांडेय को छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों की तस्वीर खींचने के नाम पर विशेष रूप से जाना जाता है। जंगली हाथी की ये वही फोटो है जिसने एक बार फिर से सत्यप्रकाश को सफलता दिलाई और बिलासपुर अंचल का मान बढ़ाया ।


इस विषय में सत्यप्रकाश पांडेय से हुई बातचीत में उनका कहना है-लगन, मेहनत व ईमानदारी से सतत प्रयास की वजह उनको यह सफलता मिली है। किसी भी व्यक्ति को परिणाम की चिंता किए बिना सही दिशा में अपना पूरा श्रम लगाना चाहिए,सफलता उस मेहनत के पीछे खुद भागती चली आएगी ।