खेत में लगे करंट से ग्रामीण और बकरी की मौत आरोपी गया जेल

बिलासपुर। करंट से चरवाहे और बकरी की मौत हो गई। ख्ोत में करंट लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मामला मस्तुरी थाना क्ष्ोत्र का है। भोथीडीह लावर निवासी शिवनाथ केंवट (6०) की रविवार को ख्ोत में लगे करंट से मौत हो गई, एक बकरी भी करंट की चपेट में आ गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी थी।

जांच में पाया कि लावर निवासी योगेश्वर पटेल ने अपने रेगहा लिए हुए अमलीडीपारा खार के खेत में गेहू बोया था। आरोपी ने अपने खेत को जानवरों की सुरक्षा करने के लिए लिए लायलोन रस्सी ,बेर पेड़ का कांटा और जीआई तार से घेरा कर करंट प्रवाहित किया था। जिसकी की चपेट में आकर शिवनाथ केंवट और एक बकरी की मौक़े पर ही मौत गई थी। यह जानते हुए भी कि करंट से व्यक्ति या जानवर की मृत्यु हो सकती है, आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया। जुर्म दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

किसी की जान खतरे में न डालें… पुलिस ने की अपील

ख्ोत की सुरक्षा के लिए लगाया करंट वहां विचरण कर रहे मवेशी और आम लोगों के लिए भी खतरा है। ऐसे में इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना हरकत कर किसी व्यक्ति की जान खतरे में न डालें …बिलासपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है।