
बिलासपुर/ कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता द्वारा जमीन अफरा-तफरी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था, कि युवा कांग्रेस नेता का एक ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा हैं। जिसमे कांग्रेस नेता पवन केशरवानी खुलेआम भाजपा कार्यकर्ता को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।यह माहौल तब हैं,जब प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई हैं।
मामला कोटा विधानसभा क्षेत्र का हैं, जहाँ कुछ दिन पहले कांग्रेसी नेता का जमीन मामला सुर्खियों में था जिसमें ग्रामीण यह आरोप लगा रहे थे कि उनकी जमीन में एक कॉंग्रेस नेता द्वारा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अपने नाम पर नामांतरण करा ली हैं और ग्रामीण अपनी जमीन से बेदखल होने की स्थिति में आ गए हैं,जबकिं ग्रामीणों ने बताया यह उनकी पैतृक भूमि हैं। यह मामला अभी शांत नही हुआ था, कि दलबदलू युवा कांग्रेस नेता की एक और करतूत सामने आ गई,जिसमें कोटा के ही कांग्रेसी नेता पवन केशवानी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तैर रहा हैं। जिसमे पवन केशवानी भाजपा कार्यकर्ता गर्वदीप साहू को गंदी-गंदी माँ बहन की गालियों के साथ खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मामले को लेकर युवा मोर्चा ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की मामले की गंभीरता को देखते हुए पेंड्रा थाने में कांग्रेसी नेता पर 294 , 506 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं।
महत्वपूर्ण बात यह हैं कि पांच सालों की सरकार में सत्ता का गुरुर इस कदर हावी हैं कि यह किसी भी हद तक जा रहे हैं, फिर चाहे वो ग्रामीणों की जमीन लूटने का मामला हो या खुलेआम जान से मारने की धमकी,कही न कही इसके परिणाम कांग्रेस को इस चुनाव में उठाने पड़ सकते हैं।
इस मामले को लेकर युवा मोर्चा और सहित आम जन में भी खासा आक्रोश देखने को मिल रहा हैं,जहाँ यह कहा जा रहा हैं कि कोटा बेहद शांत और संवेदनशील सीट हैं,जो पूर्णतः आदिवासी इलाका हैं।चुनाव के समय जब प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई हैं, तब हालात इस कदर हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता हैं ,कि आगे हालात क्या होंगे।
वही भाजपा कार्यकर्ता काफी डर में हैं, देखना होगा उक्त गंभीर मामले में कांग्रेस आलाकमान क्या निर्णय लेती हैं।

