कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ संगीतमय शिव महापुराण कथा


शिव शक्ति महिला समिति का आयोजन
बिलासपुर। शिवशक्ति महिला समिति राजेंद्र नगर के द्बारा संगीतमय सात दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन शिव मंदिर में शनिवार से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से प्रारंभ हुई । कलश यात्रा राम मंदिर तिलक नगर से प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए मेन पोस्ट ऑफिस के पास छोटी पुलिस लाइन शिव मंदिर राजेंद्र नगर में आकर समाप्त हुई। बाजे गाजे के साथ इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीले साड़ी पहनकर शामिल हुई।
कलश यात्रा के समापन उपरांत दोपहर 3 बजे से कथा प्रारंभ किया गया कथावाचक पंडित दिनेश पांडे के द्बारा प्रतिदिन भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया जाएगा। 29 जुलाई शनिवार को हवन सहस्त्रधारा ब्राह्मण भोजन प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति की महिलाएं सक्रिय है।