एमएलबी कप बेसबॉल रीजनल राउंड चैंपियनशिप के लिए निरीक्षण में पहुंचे मेजर लीग बेसबॉल इंडिया से डेविड और तेजस


बिलासपुर।बिलासपुर मे बेसबॉल खेल के एमएलबी कप रीजनल राऊंड प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के सम्बन्ध मे अमेरिका के बेसबॉल खेल के एक्सपर्ट डेविड पालेस एवं महाराष्ट्र के तेज़स गोडारिया बिलासपुर शहर आगमन मे छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ ने किया स्वागत और बिलासपुर शहर का जाएजा करवाया आगामी दिनों मे बेसबॉल खेल के आयोजन मे होने वाले प्रतियोगिता के लिए शहर के राजारघुराज सिंह स्टेडियम का किया निरीक्षण साथ हि साथ छत्तीसगढ़ स्कूल के मैदान एवं आधार शिला स्कूल मैदान का भी किया निरीक्षण इस बीच छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य श्री प्रशांत चिपड़े एवं आधार शिला स्कूल के डायरेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव जी भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे डेविड पिछले वर्ष हुए एमएलबी कप बेसबॉल रीजनल राऊंड इंदौर मध्य प्रदेश मे आयोजित किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ से कुल 4 टीमों बिलासपुर बेसबॉल क्लब , प्रयास स्पोर्ट्स अकादमी, रैनो बेसबॉल ,छत्तीसगढ़ बेसबॉल के नाम से ने भाग लिया उस प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ की टीमों का प्रदर्शन देख उन्हे बहुत हर्ष एवं उत्साह हुवा की छत्तीसगढ़ राज्य मे भी बेसबॉल इतना प्रचलित है यहा से इतने अच्छे खिलाड़ी निकल रहे है उस प्रतियोगिता मे कवर्धा प्रयास स्पोर्ट एकादमी की टीम प्रथम आयी थी । जिससे उनके छत्तीसगढ़ राज्य आने की मंशा उत्पन्न हुई और सोचा की अगले वर्ष 1 रीजनल राऊंड प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ मे आयोजित करवाई जाये वहि तेज़स एवं डेविड छत्तीसगढ़ आये सबसे पहले वह पिछले साल की विनर टीम के ग्राउंड कवर्धा गय फिर वहा से बिलासपुर आये यहा देखा की प्रतियोगिता करवाने के लिए मैदान , मेडिकल ऑफिशियल सपोर्ट स्टाफ रुकने की व्यवस्था सभी टीमों के यहां पहुंचने की सुगम व्यवस्था भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया । डेविड एवं तेज़स ने यह भी बताया एमएलबी कप रीजनल राऊंड मे जो दो टॉप टीम रहेगी उनका फाइनल एमएलबी कप प्रतियोगिता मे एंट्री मिलेगी जहा अक्कॉमांडेशन ,ट्रैवलिंग , प्लेइंग कीट आदि सभी चीजे निशुल्क रहेगी जो पूरे इंडिया के टॉप 16 टीमों के लिए रहेगा । डेविड ने यह भी बताया की जैसे रिसनल राऊंड छत्तीसगढ़ मे आयोजित किया जायेगा वैसे ही पूरे इंडिया मे अलग अलग राज्यों मे भी ये प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ मे सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह मे आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष व बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बेसबॉल पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से बढ़ रहा है लगातार यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि एमएलबी कप रीजनल राउंड मैं आने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने भी यह बात पे हर्ष व्यक्त किया की बिलासपुर मे इस प्रतियोगिता का आयोजन होने की संभावना है। उन्हों ने इस प्रतियोगिता मे हर संभव मदद करने की भी बात कही उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ बेसबॉल कोच अख्तर खान ने दी और पुरा दिन डेविड एवं तेज़स के साथ रहकर उन्हे बिलासपुर की सुविधाओं से अवगत कराया वही साथ मे बिलासपुर के सीनियर खिलाड़ी लखन लाल देवांगन ,अंकर रजक ,बैजनाथ रजक ,योगेद्र यादव ,राहुल सिंह ,विशाल बंजारे,शिवम सिंह आयुष केशरवानी भी साथ मौजूद रहे । बिलासपुर के बाद डेविड एवं तेज़स का रायपुर शहर मे भी एक जगह देखने को जाना था जाते जाते उन्होंने आश्वासन दिया है कि बिलासपुर मे ही बेसबॉल एमएलबी कप रीजनल राऊंड प्रतियोगिता सितम्बर माह मे होने की संभावना है ।