उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित


बिलासपुर।संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है ।इसके लिए नियमित रूप से सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं इसके साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
इसी कड़ी में विगत दिनों अपनी ड्यूटी के दौरान असामान्य परिस्थितियों को भांपते हुए सर्व संबंधित ओं को सूचना देकर संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले लोको पायलट बिलासपुर आरके रविदास एवं लोको पायलट खरसिया बीके प्रसाद को संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने इन दोनों कर्मचारियों को इनके द्वारा दी गई कार्यों की सराहना करते हुए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह उपस्थित थे।