अगले बरस तू जल्दी आ,, इस प्रार्थना के साथ भक्तों ने भावुक मन से दी गणपति को विदाई

गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति घर घर विराजे थे वहीं शहर के पंडालो में भी विराजमान थे। इस बीच श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना की उन्हें लड्डू मोदक और विशेष भोग लगाया। इसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें बाजे गाजे के साथ भावुक मन से विदाई की गई। विसर्जन को लेकर अरपा के सभी घाटों में और आसपास के नदी तालाब जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखी गई। घाट पर लोग गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के घोष के बीच जाते दिखाई दिए जहां पहुंचकर भगवान विनायक की पूजा अर्चना की और आरती कर उन्हें जल में विसर्जन किया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया ।विसर्जन के मध्य नगर निगम के कर्मचारी वहां मौजूद रहे नगर सेना के जवानों के अलावा तो तैराक भी वहां तैनात रहे। नदी के पास ही निगम द्वारा 4 फीट गहराई का कुंड अलग से बनाया गया था लेकिन भक्तों ने उसमें विसर्जन करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और नदी के जल में ही लोग विसर्जन करते दिखाई दिए।