
बिलासपुर / बिलासपुर का हेवेंस पार्क होटल आएं दिनों किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में बना रहता है, एक बार फिर हेवेंस पार्क होटल के बार का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बीती रात बार में एक व्यक्ती द्वारा धारदार चापड़ लेकर लोगों और स्टॉफ को डराया धमकाया जा रहा था, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार लेकर बार कर्मचारियों को डरा धमका रहा है, मामले में पुलिस ने खरसिया निवासी हरी ओम अग्रवाल के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है, वहीं देर रात तक बार संचालित करने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बार संचालक पर कार्रवाई की है, बता दे कि इससे पूर्व भी हेवेंस पार्क में लगातार विवाद के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बार का लाइसेंस सस्पेंड करने भ्रष्टाचार किया गया था जो अभी विचारणीय है..


