सरस्वती शिशु मंदिर में गेड़ी चढ़कर मनाया गया हरेली तिहार




बिलासपुर । सशिमं तिलकनगर मीडिल प्रायमरी विभाग ने छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार हरेली पर परंपरागत खेलों का आयोजन किया।

गेड़ी चढ़कर जीवन में संतुलन के महत्व को प्रदर्शित किया गया। भंवरा चालन फुगड़ी पोसंपा भाई पोसंपा आदि खेल हुए।

विद्या गोवर्धन , नेतराम सैनिक , प्रधानाचार्य शिवराम चौधरी‌ ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों को 200 गमले बांटे गए। राकेश साहू ने आभार व्यक्त किया। संचालन अनुपमा दुबे, साक्षी नेताम ने किया। इस अवसर पर अशोक शुक्ला, सुदर्शन पटेल,दिलीप गुप्ता, वृन्दा चिंचोलकर, दुर्गा सोनी, रजनी दुबे,समता, भारती रायल, सुनीता दीक्षित, स्नेह लता मौजूद थे।