समाजसेवी संस्था बिलासपुर राउंड टेबल 283 और लेडिस सर्कल 144 प्रतियोगिता के 15 शीर्ष छात्रों को किया पुरस्कृत,, टी-शर्ट भी वितरित किए

बिलासपुर।अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से स्वामी आत्मानंद सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय tinkerathron प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसमें प्रदेश के 111 स्कूलों से 315 छात्रों ने भाग लिया था।

बिलासपुर राउंडटेबल 283 और लेडीज सर्किल 144 प्रतियोगिता के 15 शीर्ष छात्रों को पुरस्कृत किया। संस्था ने नीति आयोग के प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन किया। बिलासपुर राउंडटेबल 283 और लेडीज सर्किल 144 ने 500 टी-शर्ट भी वितरित किए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक शैलेश पाण्डे के साथ कई शिक्षा विभाग के कई अन्य अतिथि भी मौजुद थे,,जिन्होंने
राउंडटेबल 283और लेडीज सर्किल 144 को इस योगदान कि लिये धन्यवाद दिया और पदाधिकारि कुशल शाह और नेहा अग्रवाल को मंच पर सम्मानित भी किया।