महिला विंग के विस्तार हेतु “आप” की बैठक संपन्न


बिलासपुर। जिले की नवनियुक्त महिला विंग के जिलाध्यक्ष आशना जयसवाल के द्वारा बेलतरा विधानसभा महिला विंग की मीटिंग ग्राम– हरदिडीह, नागोई, बेलतरा में ली गई। मीटिंग में महिला संगठन निर्माण ,महिला संगठन के विस्तार हेतु आगे की कार्ययोजना तैयार की गई l
आज की इस बैठक में कुछ नई महिला साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही बैठक में बेलतरा विधानसभा महिला विंग की जिम्मेदारी देने के लिए, कुछ सक्रिय और कर्तव्यनिष्ठ महिला साथियों को चिन्हित किया गया।
बैठक में सभी महिला साथियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। सभी ने यह प्रण किया कि महिला शक्ति को जगाएंगे और इस बार बेलतरा विधानसभा के साथ–साथ पूरे छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को जिताएंगे।
मीटिंग में जिलाध्यक्ष श्रीमती आसना जयसवाल के अलावा मुख्य रूप से रागिनी पाण्डेय, अनुसुइया सिंदरामे, मंजू पाण्डेय, रंजना रात्रे, रबिता जयसवाल, ज्योति सुनहरे, अनिता सूर्यवंशी, शेखरूज निशा, आदि ने भाग लिया।