

रतनपुर,बिलासपुर / चैत्र नवरात्र का पर्व पूरे देश समेत प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.. नवरात्र के पहले दिन मां के दर्शन करने भक्त मंदिर पहुंच रहे है.. छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में सिद्ध पीठ मां महामाया के मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्त बड़ी संख्या में अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माथा टेकने पहुंच रहे हैं.. सुबह से ही मां महामाया का विशेष श्रृंगार किया गया है, इतना ही नहीं बिलासपुर के रतनपुर में नवरात्र को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.. वही चैत्र नवरात्र में इस वर्ष मां महामाया मंदिर में 22,000 ज्योति कलश प्रज्वलित किया जा रहा है.. वही मां माहामाया मंदिर के निकट स्थित भैरव बाबा मंदिर में भी नवरात्र को लेकर विशेष तैयारी की गई है.. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही माता का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई इसके साथ ही उनके लिए विशेष भोग बनाने की तैयारी की जा रही है..
छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में मां शक्ति की विशेष पूजा अर्चना की जाती है यहां स्थित मां महामाया के मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं साल में चैत्र नवरात्रि और गुप्त नवरात्र के दौरान मां महामाया की विशेष पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की जाती है इतना ही नहीं मां के राजसी श्रृंगार करके उन्हें विशेष पकवान अर्पित किए जाते हैं..

मां माहामाया के दर्शन के बाद 1 किलोमीटर दूर स्थित भैरव बाबा का मंदिर है नियम के अनुसार मां के दर्शन करने के बाद बाबा भैरवनाथ के दर्शन करने से ही दर्शन का पूर्ण लाभ होता है और वही बाबा भैरव नाथ से मांगा हुआ मनोकामना भी पूरा होता है रतनपुर में स्थित बाबा भैरव के मंदिर में नवरात्र को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है वहीं बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु माता के दर्शन करने के बाद बाबा भैरवनाथ के दर्शन करने उनके मंदिर पहुंच रहे हैं..



