
बिलासपुर।गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर धर्म नगरी मल्हार में सहस्त्र चंडी महायज्ञ 19 जून से 27 जून तक आयोजित है । धर्म नगरी मल्हार की माता डिंडेश्वरी परिसर में आयोजित इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन पहुंचेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 19 जून सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा से होगी । आचार्य पंडित किशोर शरण पाठक के सानिध्य में प्रतिदिन पूजन पाठ महायज्ञ संपन्न किया जाएगा।27 जून सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक महाप्रसाद भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा । आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र वैष्णव मल्हार, मनीष सुल्तानिया रायपुर एवम मां डिडनेश्वरी देवी मन्दिर ट्रस्ट मल्हार के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय है।

