
बिलासपुर। छालीवुड के सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन का पदार्पण हिन्दी फिल्म “पनाह” में बेस्ट राष्ट्रीय कहानीकार के रूप मे हुआ, उनकी अगली फिल्म “ले शुरू होगे मया के बंधना “शुक्रवार 5 मई को रिलीज होगी। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक सतीश जैन और निर्माता छोटे लाल साहू ने बताया कि फिल्म एकदम परिवारिक और साफ-सुथरी है इस फिल्म का हीरो भैरा काका अमलेश नागेश एक आम छत्तीसगढ़िया लड़के का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देता है, जो इस फिल्म की बेहद ही चुलबुली हीरोइन एल्सा घोष को अपने मर्यादित व सात्विक प्यार से अपने माया से बांध लेती है उन्होंने बताया कि यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी व परिवारिक है। मोर छाइयां भुइयां माया और हंस जन पगली फस जावे के कीर्तिमान को इस बार सतीश जान अपने आने वाले फिल्म ले शुरू होगे माया के कहानी द्वारा नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले हैं फिल्म के अन्य कलाकारों में सुरेश घोटाले मनोज जोशी शीतल वर्मा पप्पू चंद्राकर डॉ अजय सहाय उपासना वैष्णव संगीता निषाद अंजली सिंह अनिल सिन्हा घनश्याम मिर्जा विशाल साहू जयराम भगवानी और राजेंद्र कपूर है कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू खिलेश्वर साहू छायांकन सिद्धार्थ सिंह एवं संगीत सुनील सोनी ने दिया है इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं जिसे सतीश जैन ने स्वयं लिखे हैं जिसे अपनी खूबसूरत आवाज से स्वर वध किया है सुनील सोनी अनुपमा मिश्रा व शैल किरण ने

