
लोरमी । मजगांव में राजपूत राठौर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ बुधवार को हुआ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी ।जिसमें युवती व महिलायें बड़ी संख्या में शामिल हुईं । 21 से 29 फरवरी तक स्व. मोलहा सिंह व स्व. महंतीन बाई की स्मृति में सरस संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पं. देवनारायण शर्मा बिलासपुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा -अर्चना कराया, वहीं श्रीमद् भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों पर व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान सोमनाथ सिंह – कांति , दिलीप सिंह – दमयंती, उमाकांत सिंह – आराधना सहित तिहार सिंह, रामप्रकाश, राधा, धन सिंह, शेर सिंह, संगीता, अमर सिंह, रजनी, दीक्षांत, दिशांत, जागृति, पूर्वी, पृथ्वींजय, कृष्णावतार, उमेश, मुरारी , राधेश्याम, मालती, सुनीता, सुकन्या, भावना, योगिता, सुनीता, रेणुका, जशवंत, मुकेश, नैतिक, दीपक , रंजना, बेदनबाई, कपिल , विद्वान आदि परिवार जन उपस्थित रहे।
