
बिलासपुर / बिलासपुर के एक एसईसीएल मुख्यालय में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया.. वही आज इतनी भयंकर थी कि उसे निकालने वाले धुएं का गुबार दूर तक फैला हुआ था.. जैसे ही एसईसीएल की पेट्रोलिंग पार्टी को गस्त के दौरान आग दिखाई दी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना के अधिकारी और कर्मचारियों को दी वहीं मौके पर एसईसीएल और जिला प्रशासन की दमकल टीम समय सरकंडा थाने के पुलिस मौके पर पहुंची.. घटना की जानकारी देते हुए एसईसीएल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, एसईसीएल मुख्यालय में कई ऐसी बिल्डिंग है, जो अनुपयोगी है और वहां अनुपयोगी चीज भरी हुई है उसी में से एक बिल्डिंग से बिजली की तार भी निकली हुई है.. संभवत शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना हुई है, भले एसईसीएल और जिला प्रशासन के फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आंख पर काबू पा लिया हो लेकिन मौके पर मीडिया को अंदर जाने से रोका जा रहा था.. अब आज कितनी बड़ी जगह पर लगी है, इसकी पुष्टि सिर्फ एसईसीएल प्रबंधन ने की..




सूत्रों की माने तो आगजनी की घटना कहीं ना कहीं कोयला घोटाले के तार से होकर एसईसीएल तक पहुंचती है.. हालांकि इस मामले की एसईसीएल किस स्तर पर जांच करता है,यह तो आने वाला ही वक्त बता पाएगा, या तो फिर कथित कोयला घोटाले को तार से जोड़ने वाली फाइलों को दफन करने की यह कहानी वापस खुलना न जाए इसलिए मामले को यही दबा दिया जाएगा..
