अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में दीर्घ शंका से पहले चेक कर लें शौचालय का नल



अंबिकापुर दुर्ग में दीर्घशंका शौच के लिए तरस रहे यात्री

बिलासपुर। अंबिकापुर से दुर्ग के चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में पिछले कई महीनो से हाल बेहाल है। अंबिकापुर से रात में 10:30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन में सुबह होते तक पानी खत्म हो जाता है। लिहाजा सुबह भर में उठते ही साथ इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों को अजीब सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अंबिकापुर से दुर्ग की यात्रा करने वाले लोगों ने शरमाते हुए बताया कि सुबह उठने के बाद कोच में पानी खत्म हो जाता है। सुबह पेट में प्रेशर बनने के कारण जब दीर्घशंका करने के लिए जाते हैं। तो शौचालय में के नल से पानी ही नहीं निकलता जिसकी वजह से यात्रियों को मल त्याग की शारीरिक प्रकिया रोकनी पड़ती है और गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाने का इंतजार करना पड़ जा रहा है। लिहाजा यात्री एक दूसरे को दीर्घशंका शुरू करने से पहले ही कोर्स में पानी नहीं होने के संबंध में अलर्ट कर देते हैं। 26 अगस्त को उसलापुर से इस ट्रेन पर सवार हुए शिक्षक संस्कार श्रीवास्तव से यात्रियों ने यह समस्या शेयर की।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए शिक्षक ने दीर्घशंका से जुड़ी इस समस्या को ट्विटर हैंडल पर रेलमंत्री को शेयर करते हुए इस ट्रेन में इस ट्रेन के अंतिम स्टेशन दुर्ग तक पहुंचने तक इस ट्रेन में पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए गुहार लगाई है।

अंबिकापुर से दुर्ग तक लगभग 300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के दौरान ही ट्रेन में पानी खत्म हो जाना और बीच के स्टेशन में यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पानी नहीं भरा जाना रेल प्रशासन की लापरवाही अथवा खामी को बताता है। देखना होगा कि इस ट्रेन के यात्रियों को सुबह फ्रेश होने संबंधी समस्या से रेल प्रशासन कब तक निजात दिला पता है।